राज्य सभा..... चम्बा जिला में "पायलट ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट
अक़्स न्यूज लाइन, नई दिल्ली - 09 फरवरी
केंद्रीय ऊर्जा मन्त्री श्री आर के सिंह ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की चम्बा जिला प्रशाशन और ऍन एच पी सी के बीच 15 अप्रैल 2022 को चम्बा जिला में "पायलट ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट " स्थापित करने के लिए एक समझौता हुआ है जिसके अन्तर्गत परिवहन क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन मुहैया करबाए जायेंगे / इस ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की क्षमता 20 किलो ग्रीन हाइड्रोजन प्रति दिन होगी तथा इसके अन्तर्गत 300 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किया जायेगा
केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री श्री जी किशन रेड्डी ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की सांस्कृतिक मन्त्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश को गुरु शिष्य परम्परा के अन्तर्गत बर्ष 2019 --20 से लेकर बर्ष 2023 -24 के दौरान 191 . 22 लाख रूपये की बितीय सहायता उपलब्ध करबाई गई / उन्होंने बताया की इस अबधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों को 45 . 32 लाख रूपये , हिमालयी सांस्कृति के संरक्षण और विकास के लिए 358 . 90 लाख रूपये , बौद्ध और तिब्बतियन सांस्कृति और कला के विकास के लिए 1528 . 05 लाख रूपये , थिएटर और स्टूडियो के निर्माण के लिए 79 . 55 लाख रूपये , सांस्कृतिक क्षेत्र में बेहतरीन कलाकारों को फ़ेलोशिप प्रदान करने के लिए 21 . 60 लाख रूपये की धनराशि जारी की गई
केन्द्रीय महिला और बाल विकास मन्त्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की प्रधान मन्त्री पोषण शक्ति निर्माण (पी एम पोषण ) योजना के अन्तर्गत बर्ष 2023 --24 के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 11959.38 लाख रूपये का बजट आवंटित किया गया है
उन्होंने बताया की राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत चलाई जा रही इस केन्द्रीय प्रयोजित योजना के अधीन राज्यों द्वारा देश भर में 10 . 63 लाख विद्यालयों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के 11 . 56 करोड़ बच्चों को दोपहर में गर्म पौष्टिक खाना प्रदान किया जा रहा है /