भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --23 जून
भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्याशाला में प्रदेश की छह शाखाओं पदाधिकारियो के प्रशिक्षण दिया। नाहन के एक निजी होटल में आयोजित शिविर में प्रदेश क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सोमनाथ शर्मा, उत्तर क्षेत्र के महासचिव पकंज जिंदल, प्रातीय वित्त सचिव नरेंद्र कुमार खट्टर, प्रांतीय अध्यक्ष आरएस सक्सेना , महासचिव अशोक टंडन ने शाखाओं के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत नाहन के शाही परिवार की सदस्य कुंजना सिंह व उनके बेटी नेघना सिंह ने किया। कुंजना सिंह ने कहा क भारत विकास परिषद पयार्वरण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। जबकि वह बहुत पहले से इस कार्य में जुटी और और भी परिषद में कार्यों में आने वाले समय में बढ़चढ कर भाग लेगी।
मेघना सिंह ने कहा कि परिषद समर्पण की बात करती है। वर्तमान में समपर्ण व सेवा की मद्द से ही देश आगे बढ़ सकता है। परिषद की ओर से जो भी कार्य किए जा रहे और गरीब तबके को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने वाले है। ऐसी संस्था में जु़ड़ना सभी के लिए सोभाग्य की बात है।
क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव सोमनाथ शर्मा ने कार्याशाला के उद्देशय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्था संपर्क, सहयोग, सेवा संपर्ण पर काम कर रही है। स्कूल में मेधावी बच्चों व समाज के लिए उतकृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित करने का कार्य करेगी। उन्होंने शाखा अध्यक्षों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में सेवा को लेकर स्थाई कार्य करेगी।
बद्दी शाखा के अध्यक्ष रमन कौशल व महासचिव देवव्रत यादव ने कहा कि संस्था ने हाल में आग से प्रभावितों को राशन किटे, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और बद्दी में खून जांच के लिए लैब काम कर रही है और न्यूनतम दोनों पर लोगों को सेवा दे रही है और गरीब लोग इसका फायदा ले रहे है। उन्होंने बद्दी इकाई के कार्य की सराहना की है।
महिला एवं बाल विकास संयोजिका सत्यम शर्मा ने महिला को उत्थान को लेकर योजनाएं बनाई। पंकज जिंदल ने कुटुम, सामाजिक समरता, स्वदेशी व कर्तव्य परायण पर अपने विचार रखे। इस मौके पर नाहन शाखा के अध्यक्ष लायक राम भारद्वाज,. प्रांतीय उपाध्यक्ष दीप कुमारआर्य, वीरेंद्र सहगल, देवेंद्र गुप्ता, बद्दी के अध्यक्ष रमन कौशल, महासचिव देवव्रत यादव, नीरज गुप्ता, सुषमा ठाकुर, राधा गोविंद मंत्री समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
--