अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 नवम्बर :
गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन के छात्रों द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर रेड रिबन क्लब एवं सड़क सुरक्षा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य विषय विश्व एड्स दिवस रहा। इस रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवियों तथा सड़क सुरक्षा क्लब के स्वयंसेवियों सहित महाविद्यालय के 300 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह रैली संस्कृत महाविद्यालय से प्रारंभ होकर गुन्नूघाट पुलिस चौकी के पास से होकर, नाहन हॉस्पिटल से वापिस महाविद्यालय तक निकाली गई। इस रैली के मुख्य संयोजक आचार्य सुरेश शर्मा भारद्वाज (प्रभारी - राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सड़क सुरक्षा योजना) प्रो. मोहम्मद अली (प्रभारी - रेड रिबन क्लब) तथा प्रो. ताराचंद (सह प्रभारी - रोड सेफ्टी क्लब) रहे। इस मौके पर डॉ. सन्नी कुमार शांडिल्य, डॉ. ज्ञानेश्वर शर्मा, डॉ. सोमदत्त शर्मा, डॉ सुमिता शर्मा, श्रीमती नीरजा तोमर, श्री शशिपाल जी उपस्थित रहे।