शिक्षा मंत्री ने श्री क्यांलू देवता महाराज के मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत.......... देवता जी के सामने नवाया शीश, लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की.........
अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 12 मई - 2023
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल उपमंडल के शराचली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मण्डल के गांव रोहतान में आराध्य देव श्री क्यांलू देवता महाराज के मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल में देव संस्कृति हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है तथा युवा पीढ़ी को आधुनिक युग में देव संस्कृति से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने आप को देव आस्था से सशक्त बनाना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज श्री क्यांलू देवता महाराज के मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के रूप में एक पुण्य और ऐतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने देवता जी के सामने शीश नवाया और क्षेत्र के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी चेतना खडवाल, पंचायत जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका त्वरित निवारण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद स्थापित किया।