न्यायालय परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 6136 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से

न्यायालय परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 6136 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 11 मई : 
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर मंडी, करसोग, गोहर, जोगिन्द्रनगर, सुन्दरनगर एवं सरकाघाट  में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव विवेक कायस्थ ने दी । उन्होंने बताया कि इन लोक अदालतों का आयोजन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी की अध्यक्षता में किया गया।

      उन्होंने बताया की लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन किया गया था। लोक अदालत के लिए प्री लोक अदालत सेटिंग्स भी करवाई गई ।

      उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 12168 मामलों को सुनवाई के लिए प्री लोक अदालत सेटिंग्स एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया, जिसमें से 6136 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से किया गया। इन मामलों में कुल समझौता राशि 5,71,89,065 रुपये रही । इन मामलों में 10846 मोटर व्हीकल चालानों को भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया, जिसमें से 6069 मामलों का निपटारा किया गया ।