अवैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई , छह गाड़ियों से वसूला 55 हजार जुर्माना विभाग की कार्रवाई , छह गाड़ियों से वसूला 55 हजार जुर्माना

अवैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई , छह गाड़ियों से वसूला 55 हजार जुर्माना विभाग की कार्रवाई , छह गाड़ियों से वसूला 55 हजार जुर्माना

 नाहन, 15  फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-  
पांवटा साहिब में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए 5 ट्रैक्टरों ओर एक टिपर सहित 5 इनलीगल स्टॉक के चालान कर 55 हजार जुर्माना किया है। और बाकियों के चालान कोर्ट में पेश किए जा रहे हैं खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार खनन विभाग को अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। 
जिसके बाद जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश पर खनन विभाग राजबन के इंस्पेक्टर संजीव कुमार की अगुवाई में पांवटा साहिब और सतौन में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नदी में कुछ ट्रैक्टर संचालक अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे। विभाग की छापेमारी के दौरान कुछ ट्रैक्टर संचालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गए। 
 गौरतलब है कि इससे पहले भी पांवटा साहिब में खनन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कई जगह से रेत - बजरी का स्टॉक भी खनन विभाग द्वारा जब्त किया गया है तथा कई खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिसके बाद खनन माफिया दहशत में है।
  उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब ओर सतौन में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।