पांवटा में कहासुनी के बाद बाद हुआ कत्ल, आरोपी पुलिस हिरासत में

पांवटा में कहासुनी के बाद बाद हुआ कत्ल, आरोपी पुलिस हिरासत में

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--27 मार्च 

जिला सिरमौर के पांवटा ब्लॉक के गांव भांटावाली में कहासुनी के बाद बढेे विवाद के बाद हुए हमले में एक व्यक्ति  का कत्ल हो गया। अदालत ने आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। मिली जानकारी के अनुसार दुगल सिंह पुत्र गंगा राम निवासी गाँव भांटावाली ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में की शिकायत में बताया कि 21 मार्च की रात भाटांवाली गांव निवासी विरेन उफऱ्  गुलू भजन लाल के घर आया और कसी बात को लेकर वीरेन की भजन लाल के साथ कहासुनी हो गई। और कहासुनी के बीच वीरेन ने भजन लाल पर हमला कर दिया,हमले उसके सिर पर गंभीर चोटे आई।

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब 23 मार्च तक उसे भजनलाल दिखाई दिया तो उसने उसके परिजनों को सूचना किया गया। खोज करने पर पत्ता चला कि भजन लाल कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी मौके से फरार हो गया था।

उधर पांवटा डीएसपी आईपीएस अदिति सिंह ने मामले पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच मे लगी है। मामला दर्ज कर लिया गया है।