अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में समर कैंप 2023 का आगाज, 150 छात्र ले रहे भाग
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 15 जुलाई - 2023
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन तथा उसके आसपास के क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र भाग ले रहे है। ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित समर कैंप में छात्र विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, फुटबाल, स्केटिंग, शूटिंग के नियमों को बारीकी से जान पाएँगे।
आर्ट एंड क्राफ्ट , कैलीग्राफी, नृत्य, संगीत, योगा, थिएटर , जूडो, ऐरोबिक्स , जैसी गतिविधियों में भाग लेकर अपने अवकाश के समय को सुनियोजित कर सकेंगे। इस वर्ष अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में जिले की पहली स्टेमलैब का शुभारंभ भी हुआ है। स्टेमलैब की गतिविधियों में भी छात्रों ने बढ़चढ़ कर उत्साह दिखाया है।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शूटिंग के लिए करणवीर सिंह, स्टेमलेब के लिए प्रिंस कालरा तथा रामसिंह, डांस के लिए दिनेश अपनी सेवाएँ दे रहे है।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस वर्ष अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल समर कैंप को "थीम ऑफ़ वननेस" से नवाजा तथा अनुशासित व सफल समर कैंप की आशा जताई।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन तथा जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने उत्साहवर्धक समर कैंप में आए छात्रों का सह्रदय स्वागत किया व छात्रों को शुभकामनाएँ दी।