जन विरोधी फैसले वापिस नहीं लिए तो कालाअंब में सरकार के खिलाफ धरना देगें:भाजपा

जन विरोधी फैसले वापिस नहीं लिए तो कालाअंब में सरकार के खिलाफ  धरना देगें:भाजपा

-त्रिलोकपुर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के विधायक पर साधा निशाना 
नाहन,24 दिसंबर  भाजपा मंडल नाहन की कालाअंब में बुलाई बैठक में हाल ही में कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व सरकद्वारा खोली गई कालाअंब उपतहसील को बंद करने के मामले रोष प्रकट किया गया। सरकार ने अगर समय रहते इस  जन विरोधी फैसले वापिस नहीं लिए तो कालाअंब में सरकार के खिलाफ  धरना प्रर्दशन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। त्रिलोकपुर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के विधायक पर निशाना साधा गया। बैठक में आरोप लगाया गया कि   कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी द्वारा सभी कार्यों को बंद करवा दिया गया जिनमें कालाअंब सब तहसील, आमवाला-सैनवाला, देवनी विक्रम बाग, जोड़ों काला अंब, पालियों आदि पटवार सर्कल को बंद किया गया है। बैठक में सरकार व विधायक से सवाल किया गया कि क्या जनता की मांग पर उप तहसील व पटवार सर्कल खोलना सही नही था। अगर गलत नहीं है तो कांग्रेस सरकार व विधायक अजय सोलंकी जवाब दें कि इन सभी पटवार सर्कल ओर उप तहसील काला आम को क्यों बंद किया जा रहा है। भाजपा मंडल नाहन की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द कांग्रेस सरकार ने अपने जन विरोधी फैसले वापिस नहीं लिए तो कालाअंब क्षेत्र  की समस्त जनता के साथ  सरकार के खिलाफ  धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस सरकार के खिलाफ  गांव गांव में रोष रेलियां निकाली जाएंगी।