जमीनी विवाद : दो गुटों में खुनी झड़प,परिवार पर दराट से हुआ हमला
अक़्स न्यूज लाइन, धर्मशाला --27 अप्रैल
कांगड़ा जिले में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में हुई मारपीट एक परिवार पर दराट से हमला कर दिया। हमले में परिवार के चार लोग घायल हो गए। यह घटना पालमपुर ब्लॉक के लोअर मैंझा में हुई। जानकारी के अनुसार घायलों को पालमपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि आरोपी भी घायल हुआ है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।