"मोहब्बत की दुकान" खोलकर NSUI ने दी कांग्रेस की युवा न्याय गारंटी की जानकारी
अक्स न्यूज लाइन शिमला 27 अप्रैल :
NSUI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे *नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान* कार्यक्रम के तहत NSUI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पिंक पैटल पर "मोहब्बत की दुकान" खोलकर व युवा न्याय पत्र बांटकर छात्र छात्राओं को कांग्रेस की युवा न्याय गारंटी की जानकारी दी।
विश्वविद्यालय प्रभारी प्रवीण मिन्हास ने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार हैं और जिस तरह से इस देश में धर्म और जाती के आधार पर नफरत फैलाई जा रही हैं वो इस देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के विरुद्ध है आज देश में चुनाव हैं और बहुत ही शर्म का विषय हैं की प्रधानमंत्री द्वारा आज हिन्दू मुश्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं आज देश में बेरोजगारी दर पिछले 40 साल में सबसे ऊपर है। अग्निपथ जैसी योजना ने युवाओं के सपनो के साथ खिलवाड़ किया हैं।