सिरमौर जिला के सात विकास खंडों में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी हासिल की स्थानीय लोगों ने

सिरमौर जिला के सात विकास खंडों में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी हासिल की स्थानीय लोगों ने

 अक्स न्यूज   लाइन .. नाहन, 26 नवम्बर
 

सिरमौर जिला के सात विकास खंडों की 14 पंचायतों में आयोजित हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आज रविवार  को केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं की स्थानीय लोगों ने जानकारी हासिल की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थानीय लोगों को केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और इन योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया गया है।
 

नाहन विकासखंड के बनकला और सतीवाला, पांवटा साहिब के मेलियो और फतहपुर, पच्छाद खंड के बागथन और लानाबांका, राजगढ़ खंड के भानत और नेरी कोटड़ी और संगड़ाह खंड के लुधियाणा और रणफुआ जबड़ोग तथा तिरलोरधार और शिलाई विकास खंड के पाब मानल और अशियाड़ी में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों में स्थानीय पंचायतों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 
 कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों को केन्द्रीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की और इन योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के साथ उनके अनुभवों को सांझा किया। 
 
  -0-