20 लीटर अवैध शराब बरामद
नाहन, 20 जुलाई : पुलिस थाना पॉंवटा साहिब की टीम गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि केदारपुर पांवटा साहिब में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध षराब बेचने का धन्धा करता है। जिले के एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के घर पर दबिश दी
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है। एसपी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेष आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी अन्वेशण जारी है।