चूड़धार जा रहे पंचकूला के दो युवक बर्फबारी से बिछुड़े, एक लापता, दूसरा किया रेस्कयू, खराब मौसम से बचाव अभियान अटका

चूड़धार जा रहे पंचकूला के दो युवक  बर्फबारी से बिछुड़े, एक लापता, दूसरा किया रेस्कयू, खराब  मौसम से बचाव अभियान अटका

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 फरवरी : 

महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला सिरमौर के चूड़धार में शिरगुल मंदिर माथा टेकने जा रहे हरियाणा के पंचकूला निवासी दो युवक भारी बर्फबारी के दौरान चढ़ाई करते समय आपस मे बिछुड़ गए।

जानकारी के अनुसार एक युवक को   रेस्कयू कर लिया गया है जबकि लापता हुए दूसरे युवक की तलाश में   शिमला के चौपाल व सिरमौर के नोहरा धार से रेस्कयू टीमें ट्रेकिंग रूट पर रवाना कर दी गई है। खराब मौसम के कारण बचाव अभियान बीच मे अटका हुआ है।

एचडीएमए सिरमौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा के पंचकूला शहर निवासी लापता हुए अक्षय कुमार की तलाश जारी है जबकि वीरेन्द्र को रेस्कयू कर लिया गया है

डीएसपी चौपाल ने बताया कि दोनों युवक नौहराधार से ट्रैकिंग के लिए निकले थे, लेकिन चूड़धार चोटी पर पहुंचने से पहले ही बिछड़ गए। वीरेंद्र मंदिर पहुंचने में सफल रहा, जबकि अक्षय का कोई पता नहीं चल पाया है। वीरेंद्र को मंदिर के पुजारी चौपाल ले जा रहे थे, लेकिन उसने अपनी बाइक नौहराधार में होने की बात कहकर वहीं रुकने की इच्छा जताई, ताकि अगर अक्षय वापस लौटे तो उसे मिल सके