कशिश व अंशुल बने मिस एन्ड मिस्टर फेयरवेल, बोहलियों जमा दो स्कूल में छात्रों ने किया धमाल

कशिश व अंशुल बने मिस एन्ड मिस्टर फेयरवेल, बोहलियों जमा दो स्कूल में छात्रों ने किया धमाल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 फरवरी : 

नाहन ब्लॉक में नेशनल हाईवे देहरादून चण्डीगढ़ पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहलियों में जमा दो छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने मिलकर धमाल मचाया।

समारोह में जमा दो क्लास की कशिश को मिस फेयरवेल व अंशुल को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।

स्कूल से विदा हो रही जमा दो क्लास कि छात्रओं ने भावुक होते हुए तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना गीत गाया।

कार्यक्रम में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल भावना साथी ने आउट गोइंग क्लास के छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल प्रवक्ता अर्चना ,संगीता,अदिति व दीपा,अनिशा, मंजू, सुधा, रेणु, प्रियंका उपस्थित रहे।