खाद्य आपूर्ति विभाग घर-घर पहुंचाएगा मतदान का संदेश, डीसी ने किया शुभारंभ
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 30 अप्रैल :
भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा आगामी चुनावों में मतदान की प्रतिशतता में वृद्धि करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग भी सराहनीय योगदान दे रहा है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार विभाग ने जिला में 6 अप्रैल को रसोई गैस सिलेंडरों पर स्टिकर्स के माध्यम से मतदान का संदेश घर-घर पहुंचाने का अभियान शुरू किया था और इसी कड़ी में अब जिला में राशन गोदामों, उचित मूल्य की सभी दुकानों, गैस एजेंसियों और पैट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को पंफलेटों के माध्यम से भी मतदान के महत्व से अवगत करवाया जाएगा। मंगलवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने इस पंफलेट वितरण अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि जिले भर में उचित मूल्य की सभी 310 दुकानों, 50 पैट्रोल पंपों और 10 गैस एजेंसियों के माध्यम से ये पंफलेट उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाएंगे। इन पंफलेटों में मतदाता जागरुकता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं और सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव-2024 और विधानसभा उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।
इस अवसर पर एडीसी मनेश यादव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।