नाहन: नवजात की मौत..मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दिये जांच के आदेश..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 01 नवंबर :
एक नवजात की मौत के मामले लापरवाही बरतने की मिली शिकायत के बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन ने जांच के आदेश जारी कर दिये हैं ।
नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एमएस डा रेणु चौहान ने बताया कि चाकली गांव निवासी के मामले में 28अक्टूबर को, डिलीवरी के बाद नवजात को चंडीगढ़ रैफर किया गया था।
अस्पताल की एमएस ने बताया कि शिकायत में मेडिकल कालेज अस्पताल के इलाज करने वाले डॉक्टरों व स्टाफ़ पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाए है। शिकायत में कहा गया है कि अस्पताल पहुंचने के साथ ही नवजात की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिये गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही अगली करवाई होगी।





