सिरमौर में होगी करियर अकादमी द्वारा टैलेंट सर्च परीक्षा आज से..

सिरमौर में होगी करियर अकादमी द्वारा टैलेंट सर्च परीक्षा आज से..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  31 अक्तूबर  :  
हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले करियर अकादमी नाहन के द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से "CATSE" परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित करवाई जाएगी। "CATSE" (करियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम) की यह परीक्षा 1 तथा 3 नवंबर, 2025 को सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों में करवाई जाएगी, तथा 2 नवंबर 2025 को open center (11:00am-12:00pm) Career Academy Nahan, Blue Bells Sen. Sec. School Naraingarh and Vidya Peeth Sen. Sec. School Paonta Sahib में होगी। यह परीक्षा निशुल्क रहेगी। विद्यार्थी इन open centers में उसी दिन जाकर भी परीक्षा दे सकते हैं।

बड़ी बात तो यह है कि करियर अकादमी द्वारा CATSE LEVEL -1 में हर स्कूल के हर कक्षा में टॉप 3 पर रहने वाले विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप मिलेगी तथा CATSE LEVEL-2 टॉप 10 (हर कक्षा) के विद्यार्थियों को उनके रैंक के अनुसार Coaching fee पर स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इस परीक्षा में 15 लाख तक की स्कालरशिप दी जाएगी। इस परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के अभी तक 10,000 छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है।

इस परीक्षा के लिए छात्र 01 नवंबर, 2025 शाम 5:00 बजे तक www.careeracademy.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इतना ही नहीं इस वेब साइट पर परीक्षार्थी अपना परिणाम भी देख सकते है।

अधिक जानकारी देते हुए चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि करियर अकादमी द्वारा "CATSE" की परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस प्रकार की परीक्षाएं करियर अकादमी द्वारा पहले भी करवाई जा चुकी है तथा विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को इस के द्वारा ENGINEERING, NEET, NDA और CUET आदि परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए लाभ मिल चुका है।

अकादमी के समन्वयक श्री मनोज राठी द्वारा विभिन्न विद्यार्थियों से यह निवेदन किया गया है कि इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग ले, जिससे उनको अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायता मिल सके।

यह होंगे परीक्षा केंद्र (1 तथा 3 नवंबर, 2025)

नाहन, सैनवाला, मोगीनन्द, कलाआम्ब, नारायणगढ़, शम्बूवाला, बोहलियो, बनकला, माजरा, धौलाकुआं, पांवटा साहिब, सतौन, कफोटा, शिलाई, जमटा, ददाहू, संगड़ाह, हरिपुरधार, नौहराधार, राजगढ़, कुपवी, नेरवा, चौपाल, नैनाटिकर, निहोग, सराहां, और बागथन में परीक्षा केंद्र बनाये गए है। इन क्षेत्रों में इस परीक्षा को बड़े उत्साह के साथ करवाया जायेगा।
Open Centers (2 नवंबर, 2025) (11:00am-12:00pm)
Career Academy Chauhan ka Bagh Nahan, Blue Bells Sen. Sec. School Naraingarh