राज्यपाल ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता, युग पुरुष और हमेशा आदर्शों का पालन करने वाले राजनेता थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए उनके बहुमूल्य योगदान और सेवाओं के लिए देशवासी उन्हंे सदैव याद रखेंगे।