नाहन: 2 चरस तस्कर धरे. पुलिस एसआईयू टीम ने शिलाई में 712 ग्राम चरस पकड़ी...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 01 नवंबर :
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को शनिवार को आज मिली गुप्त सूचना के आधार पर शिलाई ब्लॉक में नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे दो युवकों को दबोच कर आरोपियों के कब्जे से 712 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को आज पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव मिल्ला वाईफ्रकेशन के पास दो युवकों अनिल कुमार पुत्र श्री जातिराम निवासी गांव व डा0 व तह0 शिलाई व आशू वर्मा उर्फ अंकू पुत्र स्व0 श्री संतराम निवासीगण गांव अच्छोटी तह0 शिलाई के कब्जे से 712 ग्राम चरस बरामद की है ।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियो केखिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का आज अदालत मे पेश किया जा रहा है।





