केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र लविश शर्मा का भारतीय सेना में अधिकारी प्रक्षिक्षण के लिए चयन, सेना में बनेंगे लेफ्टिनेंट

केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र लविश शर्मा का भारतीय सेना में अधिकारी प्रक्षिक्षण के लिए चयन, सेना में बनेंगे लेफ्टिनेंट

अक्स न्यूज   लाइन .. हमीरपुर, 23  नवम्बर

सेना मुख्यालय द्वारा जारी की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार (अखिल भारतीय वरीयता क्रमांक 57) केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के पूर्व छात्र लविश शर्मा (जमा दो सत्र 2021-22) का चयन भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान (टी. ई. एस. - 50 कोर्स) लिए हुआ
जिससे विद्यालय में जश्न का माहौल है तथा अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं | लविश चार साल के सैन्य एवं अकादमिक प्रशिक्षण के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में तैनात होंगे |

लविश शर्मा की पढाई केंद्रीय विद्यालय नादौन एवं केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में संपन्न हुई | इन्होने कक्षा दसवीं केंद्रीय विद्यालय नादौन से तथा जमा दो (विज्ञान) की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से प्राप्त की | वर्तमान में लविश शर्मा जे.ई.ई. मन्स उत्तीर्ण करके अभी राष्ट्रीय प्रद्योयोगिकी संस्थान हमीरपुर में बी. टेक. की पढाई कर रहा था तथा अपने सपने के प्रति समर्पित रहते हुए सेना में अधिकारी बनने का प्रयास जारी रखा एवं अपनी मंजिल को प्राप्त किया |

वर्तमान में लविश के पिताजी श्री केवल कृष्ण केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल में अवर निरीक्षक के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं एवं माताजी गृहणी है | परिवार को चारों तरफ से बधाईयों का ताँता लगा हुआ है | मूलतः इनका परिवार
गाँव-ठुड़ीयाल, डाकघर-सुधियाल तहसील – नादौन, जिला हमीरपुर का निवासी है |  केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि लविश शर्मा एक मेहनती छात्र होने के साथ-साथ खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेता रहा है |