सेरा में 10 को आयोजित किया जाएगा किसान मेला
आतमा के परियोजना निदेशक डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि सेरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुबह 10 बजे से आरंभ होने वाले इस किसान मेले में कृषि और बागवानी विभाग के सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सी.पाल रासू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि इस मेले में किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों और प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से इस मेले में भाग लेने की अपील की है।