हिमालयन ग्रुप में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस आयोजित

हिमालयन ग्रुप में फार्मेसी पर एक दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस आयोजित

-प्रतिभागियों को प्राकृतिक औषधियों बारे विस्तृत  दी
नाहन,5 दिसंबर  प्रदेश के विख्यात शिक्षण संस्थान हिमालयन ग्रुप के फ ार्मेसी विभाग द्वारी एक दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रतिभागियों को प्राकृतिक औषधियों बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।  हिमाचल प्रदेश स्टेट फ ार्मेसी कांउसिल के अध्यक्ष  गोपाल कृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्याधियों को फार्मेसी के  भविष्य एवं आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में इसकी संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर आई.आई.टी.रूड़की के प्रोफेसर युवराज सिंह ने विद्यार्थियों को हिमाचल रिजन में उपलब्ध विभिन्न प्राकृति औषधियों के बारे में जानकारी दी एवं उनके प्रभाविक उपयोग के बारे अवगत कराया।  इस अवसर पर पंजाब यूनिर्वसटी के फार्मेसी विभाग मे कार्यरत सहायक प्रोफेसर जय मलिक ने कहा कि छात्र प्रभावी तरीके से कैसे प्राकृतिक औषधियों का उपयोग कर सकते है। इस अवसर पर जामिया हमदर्द यूनिर्वसटी के सहायक प्रोफेसर डा. जावेद हनीफ  ने कहा कि हम सही निरीक्षण प्रणाली और एक्टिव कोड कोस्टीम्यूट को उपयोग करते हुए प्राकृतिक औषधियों को कैसे और प्रभावी बना सकते है।
इस अवसर पर प्रदेश एवं दूसरे प्रदेशों के विद्यार्थिों के अलग .अलग शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने शिरकत की एवं प्राकृतिक औषधियो के महत्व एवं उपयोग के बारे मे जानकारी हांसिल की। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल ने कहा कि संस्थान समय समय पर ऐसे कार्यक्र मों का आयोजन करता है। जिससे विद्यार्थी समय के साथ नई-नई तकनीक के बारे जानकारी हंसिल करे एवं अपने शोध कार्यो में शामिल करें। इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल प्रोफेसर आरपी शर्मा ने अपने विचार रखे।