बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने जेबीटी शिक्षक दलबीर सिंह.....

बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने जेबीटी शिक्षक दलबीर सिंह.....

शिक्षक ने यू टयूब पर बागवानी सीख लगाए अमरूद-बेर के बगीचे
  अक्स न्यूज लाइन --  नाहन, 18  फरवरी 2023
 नाहन विस क्षेत्र की बनकला पंचायत के रहने वाले एक जेबीटी शिक्षक बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरे हैं। भूड़ गांव के रहने वाले दलबीर सिंह ने उन्नत किस्म के अमरूद व बेर के बगीचे लगाकर बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखाई है। दलबीर सिंह पेशे से शिक्षक है और राजकीय प्राथमिक पाठशाला संभालका में जेबीटी के पद पर कार्यरत हैं। दलबीर सिंह ने अमरूद व बेर के बगीचे लगाकर नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं को खेती से जुड़कर आमदनी का संदेश दे रहे है। दलबीर सिंह को बचपन से ही खेती से लगाव है यू टयूब पर इन्होंने बागवानी के तरीके सीखे। इसके बाद सहारनपुर से उन्नत किस्म के अमरूद व बेर के पौधे ला कर बगीचे तैयार किए।  पांच बीघा भूमि पर दलबीर सिंह ने अमरूद व बेर के पौधे लगाए हैं। इनमें सुपर किरण अमरूद, ताईवान पिंक, बीएनआर अमरूद किस्में शामिल हैं। इसके अलावा कश्मीरी रेड एप्पल बेर के 50 पौधों का एक बगीचा भी तैयार किया है। इन पौधों की खास बात यह है कि इनसे फल प्राप्त करने के लिए सालों का इंतजार नहीं करना पड़ा और यह पौधे अभी महज आठ महीने भीतर ही हर पौधा फल दे रहा है।  वही लोग भी शिक्षक दलबीर के इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं लोगों का कहना है कि दलबीर सिंह की इन कोशिशों ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखाई है और इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
 शिक्षित दलवीर ने युवाओं को संदेश दिया कि शहरों की ओर पलायन करने से अच्छा है कि घर पर रहकर किसानी बागवानी से जुड़ें और दूसरे लोगों को भी रोजगार दें। आमदनी के साधन घर पर रहकर भी बढ़ाए जा सकते है