शिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ...भगवान शिव की कृपा से हर मन्नत होती है पूरी

शिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ...भगवान शिव की कृपा से हर मन्नत होती है पूरी

  अक्स न्यूज लाइन --  नाहन, 18  फरवरी 2023
 महाशिवरात्रि पर्व पर की सिरमौर जिला में भी खासी धूम देखने को मिल रही है शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम। जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए और यहां लंबी.लंबी कतारें श्रद्धालुओं की नजर आई। मंदिर के पुजारी काकू राम शर्मा ने बताया कि सुबह से ही लोग मंदिर में भगवान शिव के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं उन्होंने बताया कि शिवरात्रि का विशेष महत्व रहता है और आज के दिन श्रद्धा भाव के साथ शिवभक्त मंदिरों में पहुंचते हैं और उनकी हर मन्नत पूरी हो जाती है उन्होंने यह भी कहा कि नाहन में नगर परिषद व नव युवा मंडल रानीताल द्वारा शिवरात्रि महा पर्व मनाया जाता है इस दौरान श्रद्धालुओं के तमाम व्यवस्थाएं जुटाई जाती है।
मंदिर परिसर में यहां विशेष रूप से सिरमौरी वाद्य यंत्रों की मधुर धुन में भी श्रद्धालुओं को सुनने को मिल रही है हर साल यहां वाद्ययंत्र दलों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव युवा मंडल रानीताल की ओर से शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने में नगर पालिका की ओर से शिव युवा मंडल रानीताल का सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा मंदिर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले जबकि अन्य श्रद्धालुओं के लिए डीजे का इंतजाम भी किया गया है जिसका श्रद्धालुओं द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। उन्होंने बताया कि गत वर्षो की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालु अधिक संख्या में शिव मंदिर रानीताल में माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं।