कैरियर एकेडमी स्कूल में .........पहली बार सस्ंकृत मत्रं उच्चारण प्रतियोगिता ........जूनियर वर्ग में आरुषि व सीनियर वर्ग में धैर्य सैनी प्रथम रहे.....

कैरियर एकेडमी स्कूल में .........पहली बार सस्ंकृत मत्रं उच्चारण प्रतियोगिता ........जूनियर वर्ग में आरुषि व सीनियर वर्ग में धैर्य सैनी प्रथम रहे.....

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन 27 मई -  2023
शहर के विख्यात शिक्षण संस्थान कैरियर अकेडमी स्कूल में पहली बार सस्ंकृत मत्रं उच्चारण प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया आयोजित प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सातवीं कक्षा की छात्रा आरुषि,आठवीें क क्षा के आयषु व छठी के छात्र जितशे व कनिष्क प्रकाश ने क्र मश: प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कि या। प्रतियोगिता के 

सीनियर वर्ग में नवीं कक्षा के धैर्य सैनी,भाविका राठी, सत्यम एवं तन्वी क्र मश: प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में रूहिका ठाकुर,सोनाक्षी व कनन क्रमश:प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। सस्ंकृत गीतिका प्रतियोगिता में नवमी कक्षा के छात्र देवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आर्यन कक्षा नवमी एवं ततृीय स्थान पर अपूर्वा ठाकुर कक्षा नवमी की छात्रा रही।

आयोजन हुआ का मख्ुय उद्देश्य छात्रों को सस्ंकृत भाषा के महत्वत्ता के प्रति जागरूक करना था। प्रतियोगिता में 
सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर अपना अद्भतु प्रदर्शन दिया। प्रतियोगिता में छठी से लेकर दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्र म में भाग लेकर छात्रों  सस्ंकृत भाषा के महत्व तथा उपयोगिता को सिद्ध किया।

कार्यक्रम के मख्ुय अतिथि स्कूल के चेयरमैन  शिवशंकर राठी निर्मल राठी रही। उन्होंने इस मौके पर छात्रों के अद्भतु प्रदर्शन की प्रशंसा की और छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रम करने लिए प्रोत्साहित कि या। इस अवसर पर समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी,स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी उप प्रधानाचार्या रोज डिसूजा तथा स्कूल के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।