एपीएमसी हमीरपुर ने आपदा राहत कोष के लिए सीएम को सौंपा 2.51 लाख का चेक
अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में फोरलेन हाईवे के आसपास प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण को लेकर एपीएमसी के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने नादौन में प्रस्तावित अनाज मंडी और कोल्ड स्टोर के निर्माण की संभावनाओं पर भी एपीएमसी के पदाधिकारियों से रिपोर्ट ली। एपीएमसी अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला हमीरपुर में प्रस्तावित इन बड़ी परियोजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताओं एवं प्रक्रियाओं को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एपीएमसी को व्यावसायिक गतिविधियों का विस्तार करने तथा किसानों-बागवानों के लिए आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान करने के निर्देश भी दिए, ताकि किसानों-बागवानों की फसलों का सही विपणन सुनिश्चित हो सके और उन्हें अपने घर के पास ही अच्छे दाम मिल सकें।





