इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी 27 फरवरी को

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी 27 फरवरी को

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 06 जनवरी 

करीब 6000 हजार करोड़ के घोटाले में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की एक बार फिर हाईकोर्ट के आदेशों नीलामी तय कर दी गई है। कराधान विभाग के अनुसार छटी बार हो रही नीलामी 27 फरवरी 2024 को आयोजित होगी।

पांवटा ब्लॉक के जगतपुर गांव में नेशनल हाइवे पर स्थित कंपनी परिसर की संपत्तियां नीलाम की जानी है। वर्ष 2014 में टैक्स घोटाले का मामला संज्ञान में आने के बाद कराधान विभाग कंपनी को सील कर दिया था। विभाग के अनुसार वर्ष 2019 व 2021 में भी कंपनी की संपत्तियों नीलामी के लिए प्रक्रि या कोर्ट के आदेशों पर आयोजित की जा चुकी है। लेकिन नीलामी नही हो सकी थी।  

कराधान विभाग के ज्वांइट कमीशनर एवं नोडल अफसर जी.डी. ठाकुर ने बताया कि 27 फरवरी 2024 को 11:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक नीलामी प्रक्रि या आयोजित होगी। ज्वांइट कमीशनर ने बताया कि  26 फरवरी की शाम 5 बजे नीलामी फॉर्म जमा करवाए जा सकते हैं। 

जी.डी. ठाकुर ने बताया कि22 से 24 फरवरी तक बोलीदाता नीलामी की संपत्ति का निरीक्षण कर सकते हैं। 15 फरवरी से टेंडर उपलब्ध हो जाएंगे।