आपदा राहत कोष के लिए पूर्व विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री को 19.01 लाख रुपये के चेक भेंट किए

आपदा राहत कोष के लिए पूर्व विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री को 19.01 लाख रुपये के चेक भेंट किए

अक्स न्यूज   लाइन .. शिमला, 12 अक्तूबर   
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुधवार सायं कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों की ओर से आपदा राहत कोष के लिए 19.01 लाख रुपये की राशि के चेक भेंट किए।
इस कोष के लिए सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट नूरपुर के अध्यक्ष अंबर महाजन ने 5 लाख रुपये, नूरपुर कांग्रेस ब्लॉक समिति ने 11 लाख रुपये, नूरपुर ट्रक यूनियन ने 1.51 लाख रुपये तथा नूरपुर जन्माष्टमी समिति ने 1.50 लाख की राशि प्रदान की है।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कोष में बहुमूल्य योगदान के लिए दानदाताओं को आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ सेवा में सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। अंशदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के योगदान आपदा के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए लोगों से इस कोष में स्वेच्छा से अंशदान करने की अपील की।