इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ऊना में जागरूकता शिविर आयोजित

जतिंदर शर्मा ने बताया कि युवा पीढी हमारे देश का भविष्य है। युवा पीढ़ी को अपना जीवन सफल बनानें के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या चिंताजनक होती जा रही है। युवाओं पर नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव है। इसलिए नशा मुक्त अभियान के तहत किशोरों और युवाओं को नशे से बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस अभियान का मकसद युवाओं में जागरूकता के साथ-साथ बचाव के लिए कारगर कदम उठाना है।
इस दौरान आउट रीच ड्राप इन सेन्टर, ऊना के सचिव नरिंदर प्रेमी ने भी बच्चों को नशे से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी तथा नशे से दूर रहकर मेहनत करके अपने जीवन को सफल बनाने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर रमेश सैनी, दविन्द्र महाजन, विन्दु महाजन सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।