बेहतरीन कार्य कर रही सहकारी सभाएं - उपायुक्त
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी निरीक्षक अपने क्षेत्र में निष्क्रिय सभाओं के बारे में रिकार्ड तैयार करे। इसके अलावा, जो सभाएं धीमी गति से कार्य कर रही हैं, उनके कार्य में तेजी लाने की दिशा में क्या कदम उठाए जा सकते है, इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि सहकारी सभा के सदस्यों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने के लिए भी प्रशासन योजना बना रहा है ताकि सहकारी सभा को आय के अन्य साधन भी विकसित हो सके।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में सहकारी सभाएं काफी अच्छा काम कर रही है। यह सभाए राशन वितरण के अलावा, कर्ज देने, वाहनों की फाइनेंसिंग, कीटनाशक दवाइयों की बिक्री, भवनों को किराए पर देने, बसों का संचालन आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
बैठक में जिला भर से आए हुए निरीक्षकों ने अपने क्षेत्र में सक्रिय सहकारी सभाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी सांझा की।
शिमला सर्कल तहत मशोबरा में 62, बंसतपुर में 29, ठियोग 76, नारंकडा 62, ननखड़ी 43, रामपुर 65 और शिमला शहरी में 149 सहकारी सभाएं पंजीकृत है। वहीं जुब्बल सर्कल के तहत जुब्बल कोटखाई 91, रोहड़ू 55, चौपाल 41 और चिढ़गांव में 46 सहकारी सभाएं पंजीकृत है।
इस बैठक में भूप सिंह सहायक पंजीयक जुब्बल सर्कल, कंचन लता कार्यकारी सहायक पंजीयक शिमला सर्कल, राधे श्याम, यजिंद्र शर्मा, सहित सभी निरीक्षक मौजूद रहे।