अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 नवम्बर :
प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है विभाग ने घर-घर तक जाकर बच्चों के स्वास्थ्य जांच का निर्णय लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर अजय पाठक ने नाहन में आज विभाग की जिला स्तरीय बैठक के दौरान इस बाबत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।।बैठक में विभाग द्वारा चलाए नजा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर मंथन किया गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर अजय पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं का फीडबैक अधिकारियों से लिया गया है साथ ही विशेष शुरू से यह निर्देश दिए गए हैं कि सर्दियों के मौसम में बच्चे वायरल बीमारीयों की चपेट में आ जाते हैं ऐसे में बच्चों की स्वास्थ्य को लेकर विभागीय कर्मचारी पूरी तरह अलर्ट रहे है।
उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी और कोई भी गंभीर लक्षण पाया जाता है तो तुरंत ऐसे बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बैठक में हाई रिस्क प्रेगनेंसी को आईडेंटिफाई करने और नवजात जो की देखभाल को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए ताकि हाई रिस्क प्रेगनेंसी से किसी गर्भवती महिला की जान ना जाए और नवजात बच्चे भी सुरक्षित रहे।