अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 नवम्बर :
NH 707 निर्माण कार्य में NGT में याचिकाकर्ता समाजसेवी नाथूराम चौहान ने DC सिरमौर के उन आदेशों की सरहाना की है जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य में जुटी कंपनियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान जो पेयजल स्रोत क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको दोबारा दुरुस्त किया जाए और सही स्थान पर डंपिंग की जाए। नाथूराम चौहान नाहन में आज पत्रकारों से बात कर रहे थे।
NH707 पावँटा साहिब शिलाई लाल ढांग निर्माण कार्य के दौरान बड़ी मात्रा में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है साथ ही कुछ प्राकृतिक जल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचा है जिसको लेकर समाजसेवी नाथुराम चौहान ने एनजीटी में याचिका दायर की थी और NGT ने डीसी सिरमौर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
नाथुराम चौहान ने कहा कि डीसी सिरमौर ने बैठक के बाद निर्माण कार्य मे जुटी कम्पनियों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पेयजल योजना को दुरुस्त किया जाए और प्राकृतिक जल स्रोतों को भी उनके वास्तविक स्वरूप में लाया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोगो द्वारा निजी तौर डंपिंग यार्ड कम्पनियों को दिए है जहाँ से पर्यावरण और वन संपदा को नुकसान पहुँचा है ऐसे मे DC ने उन लोगो के खिलाफ भी कारवाई के निर्देश दिए गए है।