.सांसद सेवा केंद्र में चोरी का असफ ल प्रयास पुलिस में शिकायत दर्ज

.सांसद सेवा केंद्र में चोरी का असफ ल प्रयास पुलिस में शिकायत दर्ज

-अज्ञात चोरों ने कोर्ट रोड़ पर स्थित  सीट सासंद सेवा केंद्र का शीशा डाला 
नाहन,16 दिसंबर जिला मुख्यालय में कोर्ट रोड़ पर स्थित शिमला सीट के सांसद सुरेश कश्यप के कार्यालय सांसद सेवा केंद्र में हाल ही में अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। सांसद केंद्र के इंचार्ज कमल कश्यप कश्यप ने बताया कि मंगलवार को रात्री में अज्ञात चोरों ने सांसद केंद्र के प्रवेश द्वार पर लगे बड़े साइज के शीशे को किसी यंत्र से से काट डाला लेकिन चोरी का प्रयास सफल नहीं हो सका शीशे को काटकर सुराख तो बना लिया गया लेकिन दरवाजा नहीं खुल पाया। कमल कश्यप ने बताया कि घटना का उन्हे अगले दिन बुद्धवार को प्रात:काल तब पत्ता चला कार्यालय खोला गया।   हैरानी की बात यह है कि शीशा बड़ी सफार्ई से काटा गया लेकिन टूटा नहीं है। कमल कश्यप ने बताया इस घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है पुलिस ने मौके का जायजा लिया है लेकिन अभी तक अज्ञात चोर का पता नहीं चल सका है जिसने केंद्र के प्रवेश द्वार का शीशा काटा है। कमल कश्यप ने बताया कि प्रात:काल प्रवेश द्वार खोलने लगे शीशे के टुकड़े अंदर बिखरे मिले जांच करने से पत्ता चला कि प्रवेश द्वार शीशे को काट कर होल बना था। शीशा काटने वाले कटर का प्रयोग किया है। 
शिमला सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने कुछ साल पहले जिला मुख्यालय में अपना कार्यालय खोलते हुए सांसद सेवा केंद्र की स्थापना की थी। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यालय में सांसद बहुत कम ही आते हैं। यहां केवल इंचार्ज ड्यूटी पर होता है।