हिमालयन ग्रुप में आयोजित हुआ 20 शिखर सम्मेलन पर कार्यक्रम

हिमालयन ग्रुप में आयोजित हुआ 20 शिखर सम्मेलन पर कार्यक्रम
नाहन जी.20 शिखर सम्मेलन दुनिया केविकसित और विकासशील देशों के बीच बहुपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है। सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और पुनप्राप्ती को सुनिश्चित करना है। विषय और भविष्य की संभावनाओं के बारे में सोचते हुए हिमालयन ग्रुप ऑफ फेशनल इंस्टीट्यूशंस ने छात्रों को जी 20 के लिए शिक्षित और जागरूक करने का प्रयास किया। लयन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस ने सामूहिक रूप से मंथन जी 20 समिट नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिक्लेमेशन, पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 100 से अधिक छात्रों ने जी 20 के हत्व के बारे में अवगत कराया गया। डिक्लेमेशन में सिद्धार्थ, निकिता व आराधना ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पीपीटी में महक ने प्रथम व तनिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेता रहे। ऐश्वर्य, नीरज व चेतन टीम चैलेंजर्स रहे।