एटर्नल विश्वविद्यालय बडू साहिब में अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन

एटर्नल विश्वविद्यालय बडू साहिब में अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 अप्रैल : 

आज दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर और नवजीवन संस्था ने एटर्नल विश्वविद्यालय बडू साहिब में 134 वी अम्बडेकर जयंती पर भाषण, मेहंदी, और कवीज़ प्रतियोगिता, सलोगन का  आयोजन किया गया। जयंती पर मुख्य अथिति विश्वनाथ शर्मा, दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य सह संयोजक आशीष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।  प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के उपकुलपति आल्हूवालिया बक्शी वीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता में भाषण में जूनियर वर्ग मे एकाग्र ने प्रथम, सुमित और खुशबू ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में ज्योति प्रथम,राजेश दूसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन जूनियर मे दिव्यांजलि प्रथम खुशबू दूसरे ताशी तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में आशिमा प्रथम, तम्मना दूसरे, दीक्षा तीसरे स्थान पर रही। मेहंदी स्पर्धा में जूनियर, वर्ग में ताशी, प्रथम, दिव्यांजलि द्वितीय, मीनाक्षी तीसरे स्थान पर रही, सीनियर वर्ग में अंजना , उज्जवल कौर, नितिका  प्र्थम , दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज में, जूनियर में खुशबू , आयुष ,अक्षिता, प्रथम, द्वितीय , तीसरे स्थान पर रहे जबकि जूनियर वर्ग में अंकित कुमार प्रथम, आशिमा दूसरे और सिमरन तीसरे स्थान पर रही।सभी प्रतिभागियों को 1100 ,800, 500 रुपए नगद, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। 

दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य सह  संयोजक  आशीष कुमार ने सबसे अपील की और कहा कि सभी लोग बाबा साहब के विचारों पर चलने की कोशिश करे। इस मौके पर नवजीवन संस्था के अध्यक्ष, विमल कुमार, सतपाल मान, शमशेर, अमित, वीणा शर्मा, माया मान, रुचि देवी  और नारायण दत्त शर्मा ने जज की भूमिका निभाई।