निजी स्कूल बस संचालन को लेकर आरटीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

निजी स्कूल बस संचालन को लेकर आरटीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर, 1 नवम्बर

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में आज निजी स्कूल एसोसिएशन जिला बिलासपुर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आरटीओ बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने की। 

आरटीओ ने बताया कि बैठक में स्कूल बसों के संचालन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा निजी स्कूल प्रबन्धकों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए। उन्होंने ने बताया कि निजी स्कूल एशोसिएशन के प्रतिनिधियों को हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन अधिनियम-1999 के नियम 73 के तहत शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल बसों के संचालन को लेकर जारी निर्देशों बारे अवगत करवाया गया तथा नियमों की कडाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना-2018 के अनुसार सभी स्कूल, शैक्षणिक संस्थान विद्यार्थियों के सुरक्षित व आरामदेय आवागमन के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जिनमें वैद्य परमिट, बस की पासिंग, बीमा, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, जीपीआरएस, अनुभवी लाइसेंसशुदा बैज धारक चालक-परिचालक, महिला गार्ड/परिचर, अग्निशमन यंत्र होना जरूरी है। साथ ही बताया कि बस में फस्ट एड बॉक्स, पीने का पानी, दिव्यांग छात्रों के सुविधानुकूल वाहन, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 का प्रदर्शन तथा स्कूल प्रबंधन, पुलिस हेल्पलाइन, अस्पताल नम्बर अंकित करना भी जरूरी है।  

उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल संचालक नियमों के तहत बसों का संचालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में किसी प्रकार के नियमों की अवहेलना पाए जाने पर नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।   बैठक में निजी स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं बारे भी अवगत करवाया तथा आरटीओ ने उन्हें नियमानुसार सभी समस्याओं का निपटारा करने का आश्वासन दिया।  

बैठक में निजी स्कूल एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार बाबू राम धर्माणी, प्रधान सुनील कुमार, सचिव ठाकुर दास शर्मा, उप प्रधान रणजीत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष नरेश ठाकुर, प्रेस प्रभारी गोविंद घोष, सदर ब्लॉक प्रधान संजीव गौतम, झण्डुता ब्लॉक प्रधान नरेन्द्र सिंह ठाकुर तथा पूर्व प्रधान परवेश चन्देल भी उपस्थित रहे।