नाहन, 3 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
राज्य उपाध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर और प्रीतम चौहान ने की अध्यक्षताएजिला आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी महासंघ के चुनाव में हेमंत शर्मा को चुना गया प्रधानए
कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से किया गया गठन। जिला मुख्यालय में जिला आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी महासंघ का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से हेमंत शर्मा को जिला प्रधान चुना गया। नवनिर्वाचित जिला आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी महासंघ के प्रधान हेमंत शर्मा ने बताया कि यह चुनाव राज्य आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी महासंघ के उपप्रधान उपेन्द्र ठाकुर और जिला आयुष अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक प्रीतम चौहान की देखरेख में संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि जल्द उनका एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से मिलेगा जिसमें आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों को पेश आ रही समस्याओं के निदान के बारे में चर्चा की जाएगी। जिसमें विशेषकर वेतन विसंगति और फार्मासिस्ट अधिकारियों को ग्रेड.2 अधिकारी का दर्जा देने की मांग रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि ये चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें राजेश ठाकुर को उपप्रधान राजेंद्र दत्त को महासचिव जबकि दिनेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वीरेंद्र सिंह को प्रेस सचिव कंचन शर्मा व प्रवेश शर्मा को उपप्रधान मनोज ठाकुर और वीरेंद्र अत्रि को महासचिव योगेश तोमर और विनोद कुमार के लेखाकार जबकि अमर सिंह ठाकुर को सलाहकार चुना गया।