अक्स न्यूज लाइन शिमला 13 दिसंबर :
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रदेश वि. वि. मे विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया,कार्यकारणी परिषद सदस्य को NSUI क़े छात्रों ने गाँधी की प्रतिमा लगाने सहित गाँधी पीठ की स्थापना की मांग की,, विश्व विद्यालय के पुस्तकालय के बाहर पंडित जवाहर लाल नेहरू की स्थापना की मांग NSUI ने की,साथ ही पूर्व राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की 24*7 पुस्तकालय मे शौचालय का निर्माण किया जाए,विश्व विद्यालय क़े आध्यापको के छात्र राजनीती मे हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की!