शिमला की तर्ज पर बनेगा नगरोटा शहर में माल रोड: आर.एस बाली... पुराना बस स्टैंड में स्कूली छात्रों संग मनाया पर्यावरण दिवस.....
अक्स न्यूज लाइन -- धर्मशाला , 6 जून - 2023
नगरोटा बगवां को प्रदेश को सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नगरोटा शहर में शिमला की तर्ज पर मॉल रोड बनाने के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगरोटा बगवां में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को पूरे हिमाचल प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जी.एस बाली की सोच के अनुसार काम करते हुए जल्द ही यहां बड़ी परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला की तरह नगरोटा शहर में 35 करोड़ रूपये की लागत से एक माल रोड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट का प्रावधान कर लिया गया है।
बाली ने कहा कि इस कार्य में रेलिंग, पाथ-वे, लाइटनिंग और भूमिगत नालियां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा टैक्सी स्टैंड और थ्री व्हीलर स्टैंड बनाए जाएंगे जिससे शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। इस कार्य को करने के लिए उन्होंने व्यापार मंडल नगरोटा और नगर परिषद के अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की।
करोड़ों की विकास परियोजनाओं से होगा कायाकल्प
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड 14 लाख रूपये की लागत से चार प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिनका कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां में भारत का सबसे बड़ा फाउंटेन बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 70 करोड़ रूपये की लागत से प्रदेश का सबसे बड़ा टूरिज्म होटल बनाया जाएगा, जिसमें एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर भी होगा। उन्होंने कहा कि हटवास में 4 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा, जहां क्षेत्र के युवा इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
नगर परिषद् कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपरोक्त सभी विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार कर इन्हें जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों संग मनाया पर्यावरण दिवस
आर.एस. बाली ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ओल्ड बस स्टैंड नगरोटा बगवां में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से पर्यावरण के विषय पर बातचीत की। आर.एस बाली ने कहा कि बेहतर भविष्य और खुशहाल पृथ्वी के लिए सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक तौर पर प्रयास करने की आवश्यकता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाकर उनको विकसित करने का लक्ष्य लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करें तो पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण करना, प्लास्टिक का उपयोग न करना, जल स्रोतों की सफाई रखना, जैसी कई चीजों को हमें अपने व्यवहार में लाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने नगरोटा में चलाया जा रहे विशेष अभियान ‘मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर’ को आगे भी जारी रखने की बात कही।
टांडा के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नामकरण स्वर्गीय जी.एस बाली को सच्ची श्रद्धांजलि
आर.एस बाली ने इस अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नाम अपने पिता स्वर्गीय श्री जी.एस बाली के नाम पर करने की घोषणा को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जी.एस बाली का नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विकास और टांडा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नामकरण स्वर्गीय जी.एस बाली के नाम पर करने के निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि विपक्ष के नेताओं ने भी इस निर्णय की खुले मन से सराहना की है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा मुनीष शर्मा, सीएमओ सुशील शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य बरमानी, ईओ कंचन बाला, प्रेसिडेंट रजनी बस्सी, बीडीसी अध्यक्ष अंजना, वाइस प्रेसिडेंट नवयोग भारद्वाज, नगर परिषद सदस्य और विभिन्न स्कूलों के एनएसएस और एनसीसी के छात्र मौजूद रहे।