राज्य उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

राज्य उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल ने  मुख्यमंत्री से मुलाकात की

 अक्स न्यूज   लाइन .. शिमला, 13 अक्तूबर   

हिमाचल प्रदेश राज्य उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेशाध्यक्ष  लोकेंद्र चौहान की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों व राज्य पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री  श्सुखविंदर सिंह सुक्खु , राजस्व मंत्री, जगत सिंह नेगी व राजस्व विभाग के प्रधान सचिव से उपायुक्त कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों का कार्य क्षेत्र जिला कैडर से राज्य कैडर करने हेतु जारी अधिसूचना के संबध में मुलाकात कीI  प्रदेशाध्यक्ष  लोकेंद्र चौहान ने  मुख्यमंत्री को जिला कैडर से स्टेट कैडर में हो रहे वरिष्ठता, प्रमोशन व अनुबध से नियमतिकरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में अवगत करवायाI इसके अतिरिक्त यह भी अवगत करवाया गया की राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के सम्बन्ध में उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों में काफी रोष हैI   
 

मुख्यमंत्री ,  राजस्व मन्त्री व प्रधान सचिव राजस्व ने उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी ओर कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि सरकार आपके सेवा लाभों पर कोई प्रभाव नही पड़ने देंगे ओर इस मुद्दे को एक बार फिर से सरकार स्तर पर एग्जामिन कर सरकार के सन्मुख प्रस्तुत किया जाएगा, और कर्मचारी हित में बहुत जल्द फैसला लिया जाएगाI उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की पदोन्नति इत्यादि विषयों पर सम्बधित विभागाध्यक्षों को कार्यवाही जारी रखने हेतु बहुत जल्दी फैसला दिया जाएगाI 

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ से प्रदेशाध्यक्ष लोकिंदर चौहान, महासचिव सुदेश तोमर, प्रदेश कार्यकारिणी से रवि कान्त, कमला शर्मा, राकेश चौहान व जिला शिमला  के अध्यक्ष अमित ठाकुर, कुल्ल से मनीष गुलेरिया, काँगड़ा से संदीप धीमान, बिलासपुर से विनोद कुमार, किन्नौर से रूपा नेगी, ऊना से अशोक कुमार, मंडी से विजय कुमार सोलन से निर्मल शर्मा व उनकी कार्यकारणी के अन्य पदादिकारी उपस्तिथ थेI