अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 मई :
हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), नाहन द्वारा संचालित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आपदा प्रबंधन विषय पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उपायुक्त कार्यालय परिसर, नाहन से राजन कुमार शर्मा ने अपने विस्तृत व्याख्यान में आपदा प्रबंधन उनके प्रकारों एवं विभिन्न प्रकार के आपातकालीन दूरभाष नंबरों के बारे में कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।
इसके अतिरिक्त दूसरे सत्र में आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन से फायरमैन रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न प्रकार की आग जिसमें की घरेलू आग एवं जंगली आग के बारे में कैडेट्स को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की एवं उसके लगने के कारणों एवं उसको बुझाने संबंधी भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त टीम द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों जिसमें की ए.बी.सी.डी. की आग को बुझाने संबंधी परीक्षण भी किया गया। शिविर कमांडेंट, कर्नल राजीव शर्मा ने बताया कि इस शिविर में जिला के लगभग 19 सरकारी विद्यालयों एवं 04 सरकारी राजकीय महाविद्यालयों से लगभग 600 बाल व बालिका कैडेट्स भाग ले रहे हैं। अंत में उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं इसके बचाव के तरीकों को कैडेट्स को जानना अति आवश्यक होता है ताकि वे आपातकालीन समय में दूसरों की मदद कर सकें तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूकता व सहयोग समय आने पर प्रदान कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के लिए अति संवेदनशील क्षेत्र है यहां पर केवल तैयारी जागरूकता एवं संसाधनों की आपूर्ति से ही इस तरह की आपदाओं से भविष्य में बचा जा सकता है तथा जिला की बहुमूल्य संपत्ति एवं जान बोल के नुकसान को भी काम किया जा सकता है।
इस अवसर पर सूबेदार उधम सिंह, CHM, Hav. व विभिन्न संस्थाओं से आए हुए ANOs अधिकारी व अन्य समस्त NCC का स्टाफ तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।