2.026 किलोग्राम गांजा पकड़ा, पुलिस ने 2 आरोपी लिए हिरासत में
अक्स न्यूज लाइन नाहन,09 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में माजरा पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे पर कोलर के नजदीक एक अप्लाई फ़ॉर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों के कब्जे से 2.026 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कोलर के नजदीक एप्लाई फ़ॉर एक मोटर साईकिल की तालाशी के दौरान उसपर सवार आरोपी आकाश पुत्र श्री मनीष निवासी माजरा व ठाकुर पुत्र श्री सतपाल निवासी माजरा के कब्जे से 2.026 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीसएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।