ठोस व तरल कचरे के निष्पादन के लिए पंचायतों में बनेगे सेग्रीगेशन शेड - जतिन लाल
उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर अपना सामाजिक दायित्व निभाना चाहिए। पर्यावरण को बचाने के लिए संचालित की जा रही मुहिम के साथ सभी को भागीदार बनना चाहिए। न सिर्फ स्वयं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें, बल्कि दूसरों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए।
बैठक में उपनिदेशक डीआरडीए शैलाफी शर्मा, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ अम्ब ओम डोगरा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।