बनेठी स्कु ल में छात्रों को बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया -जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर व रोटरी क्लब का आयोजन

बनेठी स्कु ल में छात्रों को बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया -जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर व रोटरी क्लब का आयोजन

नाहन,9 जनवरी  :जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर व रोटरी क्लब नाहन के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता रोटरी कल्ब के  मनीष जैन ने की। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनेठी के अध्यापक दीपक शर्मा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर की बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने जिला बाल संरक्षण ईकाई की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके बाल अधिकारों के बारे में जागरूक किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने विभाग के द्वारा संचालित फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर, एडॉप्शन ओर गुड टच और बेड टच के बारे बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।  रोटरी क्लब से आए सदस्यों ने बच्चों को स्वेटर और जूते वितरित किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल सविता गुप्ता ने इस आयोजन को करवाने के लिए जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर व रोटरी क्लब नाहन की टीम का धन्यवाद किया। शिविर में रोटरी क्लब की सचिव श्रीमती अंजु अग्रवाल, सदस्य श्रीमति स्वीटी जैन, सदस्य सीमा गुप्ता,विद्यालय के अन्य अध्यापक गण व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।