अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 20 नवम्बर :
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने बुधवार को बहुउद्देशीय भवन में अंतर विभागीय मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों का शीघ्रता से निष्पादन सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण बहुत से विकास कार्य के निष्पादन में देरी होती है।
बैठक में बताया गया कि पतलीकुहल, रांगडी, बंदरोल के अतिरिक्त वैष्णो माता मंदिर द्वारा भी गौ सदन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने गौ सदन की बेहतर व्यवस्था करने हेतु आवश्यक धनराशि की डिमांड के बारे में औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल में खेल मैदान के लिए भू-हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने राजकीय महाविद्यालय सैंज के भवन निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जब तक भवन का निर्माण पूर्ण नहीं होता, तब तक यहां कक्षाओं को चलाने के लिए वैकल्पिक स्थान पर बैठने की व्यवस्था के लिए कोई भवन किराए पर देखें।
उन्होंने नगर पंचायतों को कूड़ा प्रबंधन के लिए स्थान चयनित करने के लिए निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि कसोल, मणिकर्ण तथा बरशैणी में पार्किंग निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर इन कार्यों को गति प्रदान करें।
मनाली में वाकिंग ट्रेल्स तथा कोठी में पार्किंग की सुविधा विकसित करने के संबंध में उन्होंने जानकारी दी कि वन विभाग द्वारा वाकिंग ट्रेल्स तथा पार्किंग निर्माण के कार्य प्रगति पर है तथा वाकिंग ट्रेल्स का कार्य लगभग पूर्ण है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा में आइस स्केटिंग रिंक के निर्माण के लिए डीपीआर सरकार को मंजूरी के लिए भेजी गई है। उन्होंने इस दौरान जिला गुड गवर्नेंस इंडेक्स की समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया। बैठक में, अतिरिक्त दंडाधिकारी अश्वनी नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।