अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 20 नवम्बर :
बुधवार को उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे एकत्रीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट को कम किया जाए, तो इसके लिए जरूरी है कि चीजों की रीसाइक्लिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि कचरे में जाने के बाद ई-वेस्ट से निकलने वाले केमिकल जलवायु और पर्यावरण के लिए खतरा हैं फेफड़े, कैंसर, त्वचा के गंभीर रोग, थायराइड और डीएनए डैमेज होने जैसी दिक्कतें सामने आ रही हैं।