100 किलोग्राम चांदी की परत चढ़ेगी मां के भवन में, कालीस्थान मंदिर समिति बना रही है योजना

100 किलोग्राम चांदी की परत चढ़ेगी मां के भवन में, कालीस्थान मंदिर समिति बना रही है योजना

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 23 अप्रैल

शहर के ऐतिहासिक शक्ति पीठ कालीस्थान परिसर के जिस छोटे  भवन मां काली पिंडी स्वरूप विराजमान है को खूबसुरत बनाने के भवन में चांदी की परत चढेगी। कालीस्थान मंदिर समिति इस बारे में योजना बनाने में जुटी है। मां के छोटे भवन में अंदर बाहर चांदी की परत चढाने के लिए करीब 100 किलोग्राम चांदी की खपत होगी। मांदिर समिति के अनुसार बड़े भवन के भीतर बाकि दिवारों पर वुडवर्क  प्रस्तावित है।

समिति ने योजना को साकार करने के लिए मां के भक्तों से सहयोग की अपील की है। उधर शहर की अन्य धार्मिक संस्थाऐं जो साल भर अलग अलग आयोजन साल भर करती है। कालीस्थान में चांदी की परत चढाने वाली योजना में आर्थिक सहयोग करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों आने वाले चढावे से हिस्सा मां के चरणों में अर्पित करें माहमाया आपका कल्याण करेगी।

कालीस्थान मंदिर समिति के महासचिव देविंद्र अग्रवाल बताया कि मां के छोटे भवन में अंदर बाहर चांदी की परत चढ़ाने की योजना है। करीब 100 किलोग्राम चांदी लगेगी। यह योजना सभी के सहयोग से पूर्ण होगी। धार्मिक संस्थाओं व लोगों सहयोग की अपील है।