वन निरीक्षण कुटीर जाहलमा का विधायक रवि ठाकुर ने किया लोकार्पण.....
अक्स न्यूज लाइन -- केलांग 26 अप्रैल 2023
जनजातिय क्षेत्र जिला लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने ग्राम पंचायत जहालमा में 31 लाख रुपये से निर्मित वन निरीक्षण कुटीर का आज विधिवत रूप से लोकार्पण किया |
ग्राम पंचायत जहालमा में आयोजित जनसभा के दौरान विधायक रवि ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की जिला के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हूं लिहाजा सड़क,बिजली,पानी,स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है |
जिला लाहौल स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से उजागर करने व विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए वन विभाग की इको टूरिज्म सोसायटियों के माध्यम से जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं जुटाने के प्रयास किए जाएंगे |
विधायक रवि ठाकुर ने कहा की जिला लाहौल स्पीति की प्रशासनिक वेबसाइट पर जिला के इतिहास, वैभवशाली संस्कृति,लोक कलाओं,पारंपरिक वेशभूषा स्थानीय, लजीज व्यंजनों मेले व त्योहारों जैव विविधता जीव वनस्पतियों की अपडेट जानकारी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी
वन निरीक्षण कुटीर के सम्मेलन कक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पट्टन रेंज में मानव व वन्यजीव संघर्ष पर जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के साथ अंतर्विभागीय चर्चा के दौरान रवि ठाकुर ने किसानों व बागवानों से पारंपरिक अनाजों को उगाने के लिए बल देते हुए कहा कि जंगली जानवरों की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान के लिए वन व कृषि विभाग संयुक्त रूप से कार्य योजना को तैयार करें ताकि नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके |
वन मंडल अधिकारी अनिकेत मारुति बानवे ने विधायक रवि ठाकुर का कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पर शाल एवं टोपी पहना कर स्वागत करते हुए वन एवं राजस्व विभाग के साथ वन अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई | ग्राम पंचायत प्रधान कृष्णा देवी ने भी विधायक रवि ठाकुर को शॉल एवं टोपी पहना कर सम्मानित किया |
कार्यक्रम के दौरान लोगों के साथ संवाद करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष अनुराधा राणा ने भी जल जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दों पर अधिनियम के तहत प्रावधानों की जानकारी साँझा की,वन परीक्षेत्र अधिकारी वीरभद्र सिंह ने औषधीय पौधों की खेती, संरक्षण व संवर्धन पर भी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई |
नेचर कंजर्वेशन गैर सरकारी संस्था की शोधकर्ता रश्मि राणा ने भी वन्य प्राणी व मानव संघर्ष को कम रने को लेकर अपने शोध की जानकारी प्रस्तुत की |
इससे पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कारगा का भी निरीक्षण किया और और प्रस्तावित भवन की औपचारिकताएं जल्द पूरा करने के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए | इससे पूर्व विधायक ने आईटीआई में अध्यनरत छात्रों की समस्याओं को उन्होंने जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया |
उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके जल्द निपटारे के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए |
कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग रजनीश शर्मा, जिला उद्यान विकास अधिकारी रोशन आनंद, जिला कृषि विकास अधिकारी चौधरी राम अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अजय वर्मा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग वीर सिंह नेगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश कआउपा प्रधान पंचायत जाहलमा कृष्णा देवी अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे |