लेडी गवर्नर एवं हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस शिमला की अध्यक्षा ने किया इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कैंसर अस्पताल का दौरा
अक्स न्यूज लाइन शिमला 20 मार्च :
लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) जानकी शुक्ल द्वारा 20 मार्च 2024 (बुधवार) को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कैंसर अस्पताल का दौरा किया गया जिसमें उनके साथ अनुभाग की सदस्याओं ने भी भाग लिया व् कैंसर अस्पताल में भर्ती रोगियों तथा कीमोथेरेपी करवाने आये लोगों को स्वच्छता किट तथा फल व् जूस वितरित किये गए। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी। उन्होने कहा कि लेडी गवर्नर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें उनके द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों का कुशल क्षेम जाना तथा उन्हें स्वच्छता किट तथा फल व् जूस वितरित किये।
जानकी शुक्ल ने कहा कि हमें कैंसर के प्रति जागरूकता बढाने की आवश्यकता है तथा यदि हम कैंसर के प्रति जागरूक होंगे तो इसका जोखिम कम हो सकता है तथा कैंसर का जल्दी पता लगने से शीघ्र स्वस्थ होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। इसलिए कैंसर के लक्षण और बचाव के प्रति लोगों को जानकारी देना जरूरी है। इस कार्यक्रम में कैंसर अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ० मुनीश गुप्ता द्वारा माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस को अस्पताल की कार्य-प्रणाली एवं विभिन्न विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग से डा० किमी सूद, सुविधा, सिमी सूद,बिंदु सैनी, अनीता सिंह, लोकेश्वरी, नमिता जसवाल, मोनिका, संतोष, कमला भोइल व् हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी / स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।